
सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज, देहरादून में 5 सितम्बर 2025 को शिक्षक दिवस के अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया। देश के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर मनाया जाने वाला यह दिवस शिक्षकों और गुरूजनों के प्रति कृतज्ञता और सम्मान का प्रतीक है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्थान के चेयरमैन एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए शिक्षकों के अद्वितीय योगदान को सराहा। उन्होंने कहा कि हमारी प्राचीन परंपरा से ही गुरु को केवल शिक्षक ही नहीं, बल्कि जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में पथ प्रदर्शक माना जाता है। वे शिष्यों में राष्ट्रभक्ति, अनुशासन, नैतिकता और संस्कारों के बीज को रोपित करने का कार्य करते हैं। आज इस डिजिटल युग के बदलते दौर में शिक्षकों की भूमिका और भी अधिक महत्वपूर्ण हो गई है, जो हमारे बच्चों को आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ संस्कृति, संस्कार और नैतिक मूल्यों से परिचित कराते हैं।
इस अवसर पर सीआईएमएस कॉलेज ऑफ नर्सिंग, सीआईएमएस कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल, यूआईएचएमटी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एवं उत्तराखण्ड डिफेंस एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में नृत्य, संगीत और नाट्य मंचन ने सभी का मन मोहा।
कार्यक्रम में सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय जोशी, उत्तराखण्ड डिफेंस एकेडमी के डायरेक्टर (रिटा.) मेजर ललित सामंत, कर्नल जे. एस. नेगी, सीआईएमएस कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्रधानाचार्या चेतना गौतम, सीआईएमएस कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल के प्रधानाचार्या डॉ. आर. एन. सिंह, डॉ. मेघा पंत, पंकज सजवाण, सुनील बिष्ट, शालिनी ढ़ौडियाल सहित अन्य शिक्षक एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। समारोह में 800 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया और इस दिन को यादगार बनाया।