Home अपना उत्तराखंड देहरादून CIMS & UIHMT ग्रुप ऑफ कॉलेज देहरादून एवं उत्तराखंड डिफेंस एकेडमी देहरादून...

CIMS & UIHMT ग्रुप ऑफ कॉलेज देहरादून एवं उत्तराखंड डिफेंस एकेडमी देहरादून ने वेस्ट वारियर्स समिति के सहयोग से चलाया स्वच्छता अभियान…

144
SHARE

सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज देहरादून एवं उत्तराखंड डिफेंस एकेडमी देहरादून द्वारा वेस्ट वारियर्स  सोसायटी के सहयोग से सीआईएमएस इंस्टीट्यूट कुंआवाला से लक्ष्मण सिद्ध मंदिर हर्रावाला तक स्वच्छता अभियान चलाया। कॉलेज व डिफ़ेंस एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने प्रातः 6 बजे से ही कुंआवाला से हर्रावाला तक सड़क के आस-पास व लक्ष्मण सिद्ध मंदिर मंदिर परिसर के आस-पास पड़ा कूड़ा इक्ट्ठा कर कूड़ा बैगों में डालकर स्वच्छता का संदेश दिया।

स्वच्छता अभियान के दौरान वेस्ट वारियर्स समिति से अवधेश, अमित, उत्तराखंड डिफेंस एकेडमी देहरादून के डायरेक्टर  रिटायर्ड मेजर ललित सामंत, सीआईएमएस & यूआईएचएमटी ग्रुप के चेयरमैन एडवोकेट ललित मोहन जोशी, मैनेजिंग डायरेक्टर संजय जोशी सहित तीनों संस्थानों के 1000 से अधिक छात्र-छात्राएँ शामिल रहे।