
उत्तराखंड में आज हरेला पर्व धूमधाम से मनाया गया। प्रदेश में बृहद रूप से वृक्षारोपण अभियान चलाया गया वृक्षारोपण में सरकारी एवं निजी संस्थाओं के साथ ही आम लोगों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया सभी ने वृक्ष लगाकर पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया। देहरादून स्थित सीआईएमएस नर्सिंग कॉलेज ने भी हरेला पर्व के अवसर पर वृक्षारोपण किया। कॉलेज के चेयरमैन एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने कॉलेज कैम्पस में वृक्षारोपण किया तो वहीं छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने क्षेत्र में घरों के आस-पास वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
कॉलेज के चेेयरमैन ललित मोहन जोशी ने वीडियो संदेश के माध्यम से छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि भले ही पौधे कम लगाए जाएं परन्तु जितने भी लगाए जाएं उनको जीवित रखने का हर सम्भव प्रयास किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपने प्रदेश को हराभरा बनाने के लिए अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक घर में नींबू, अमरूद और पपीता के पौधे अवश्य लगाने जाने चाहिए। यह स्वास्थ्य के लिए काफी लाभप्रद होते हैं।