Home अपना उत्तराखंड चिल्ड्रन होम एकेडमी में वासु की हत्या के बाद अब गुरुकुल में...

चिल्ड्रन होम एकेडमी में वासु की हत्या के बाद अब गुरुकुल में सामने वैसा ही मामला, छात्र का खुलासा

1682
SHARE
ऋषिकेश की चिल्ड्रन होम एकेडमी भोगपुर में सातवीं कक्षा के बच्चे के साथ मारपीट और हत्या का मामला थमा नहीं था कि अब यहां गुरुकुल में अध्ययनरत ऋषिकुमार ने अध्यापकों और साथी छात्रों पर जबरन काम करवाने और पिटाई का आरोप लगाया है।

बच्चा फिलहाल अपने रिश्तेदार के पास है। जानकारी के मुताबिक छात्र वीरपुर खुर्द स्थित परमार्थ गुरुकुल में छठी कक्षा का संस्कृत विद्यार्थी है। मंगलवार को करीब डेढ़ बजे वह आश्रम से रोता बिलखता बदहवास स्थिति में वीरपुर खुर्द तिराहे पर पहुंचा। उसकी वेशभूषा देख स्थानीय लोगों ने ऋषिकुमार को रोका और घटनाक्रम के बारे में पूछा।

सोते में ही छात्रों पने थप्पड़ मारने शुरू कर दिए
छात्र ने आरोप लगाया है कि आश्रम में शिक्षक और साथी विद्यार्थी आए दिन उसे पीटते हैं। उससे अन्य विद्यार्थियों के कपड़े भी जबरन धुलवाए जाते हैं। मंगलवार को वह दोपहर को सो रहा था। उसी दौरान कुछ छात्र आए और सोते में ही थप्पड़ मारने शुरू कर दिए। वजह पूछने पर छात्रों ने पिटाई शुरू कर दी।

ऋषिकुमार का आरोप है कि आश्रम के बड़े सर बहुत मारते हैं। किसी तरह से वह आश्रम छोड़कर भाग गया और वीरपुर खुर्द तिराहे के पास सवारी पकड़कर हरिद्वार भागने की फिराक में था। ऋषिकुमार मुरादाबाद का रहने वाला है। उसका दाखिला बीते 4 अप्रैल को हुआ था। 5 अप्रैल को वीरपुर खुर्द स्थित परमार्थ गुरुकुल में उसे अध्ययन के लिए भेजा गया।

गायब रहा छात्र, गुरुकुल प्रशासन बेखबर 
प्रताड़ना से भयभीत ऋषिकुमार गुरुकुल से करीब चार घंटे गायब रहा। इस दौरान संस्थान प्रशासन को भनक तक नहीं लग पाई। इससे सुरक्षा व्यवस्था का अंदाजा लगाया जा सकता है। ऋषिकुमार की व्यथा सुनने के बाद स्थानीय लोगों ने गुरुकुल प्रशासन को सूचित किया। इसके बाद शिक्षक प्रभात और अरविंद मौके पर आए।

उन्हें देखते ही ऋषिकुमार डर के मारे दूर भागने लगा। स्थानीय लोगों के ढांढस बंधाने पर ऋषिकुमार ने बताया कि बड़े सर (प्रभात) उसे डंडे से बहुत पीटते हैं। इतना सुनते ही स्थानीय लोग शिक्षक के साथ मारपीट पर उतारू हो गए। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची।

पुलिस की मौजूदगी में ऋषिकुमार को रिश्तेदार को सौंपा
पुलिस की मौजूदगी में ऋषिकुमार को उसके दूर के रिश्तेदार जोकि परमार्थ निकेतन में नौकरी करते हैं, के सुपुर्द कर दिया गया। सुपुर्दगी के दौरान ही मुरादाबाद से बच्चे की मां का फोन आया और उन्होंने बच्चे को एम्स ऋषिकेश में नौकरी करने वाले रिश्तेदार को सौंपने की बात कही। वह मुरादाबाद में शौर्य के परिजनों का पड़ोसी भी है, लिहाजा मां की इच्छानुसार ऋषिकुमार को सौंप दिया गया।

किसी ने बच्चे की पिटाई नहीं की है। बच्चा हाल ही में गुरुकुल आया है। उसका मन नहीं लग रहा था। लिहाजा वह भाग गया था। जिस दौरान बच्चा गायब हुआ हम परिसर में खोजबीन कर रहे थे। मैंने बच्चे की मां से खुद बात की है कि उसका मन गुरुकुल में नहीं लग रहा है लिहाजा वह उसे यहां से ले जाएं।
– नंदू बाला व्यास, इंचार्ज, परमार्थ गुरुकुल

मामला मेरे संज्ञान में आया है। मैंने बच्चे का मेडिकल कराने का निर्देश दिया है। बुधवार को खुद मैं बच्चे से बात करूंगी और गुरुकुल का भी दौरा होगा, इस दौरान स्टाफ और बच्चों से बातचीत की जाएगी। सुनिश्चित कराया जाएगा कि बच्चे को उचित संस्थान में भर्ती कराया जाए, जिससे वह निडर होकर शिक्षा ग्रहण कर सके।
– ऊषा नेगी, अध्यक्ष, बाल संरक्षण आयोग

दो साथी छात्रों ने बैट से पीट-पीटकर कर दी थी वासु की हत्या
बता दें कि कुछ दिन पहले रानीपोखरी (ऋषिकेश) में चिल्ड्रन होम अकादमी के कक्षा सात के छात्र वासु की दो साथी छात्रों द्वारा बैट से पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया था। इस मामले में पुलिस दो आरोपी छात्रों और दो शिक्षकों को जेल भेज चुकी है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए सीबीएसई ने स्कूल के प्रिंसिपल को क्षेत्रीय कार्यालय में तलब किया था। जहां प्रिंसिपल ने अपना पक्ष रखते हुए बताया कि घटना स्कूल परिसर में नहीं हुई बल्कि स्कूल से दूर एक हॉस्टल में हुई है।