उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ उत्तराखण्ड हाईकोर्ट ने भ्रष्टाचार के मामलों की जांच सीबीआई से कराने के आदेश दिए थे। हाईकोर्ट के आदेश के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर की गई थी। जिस पर सुनवाई करते हुए आज सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाते हुए हाईकोर्ट के फैसले पर हैरानी जताई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट इस फैसले की समीक्षा करेगा। उसके बाद ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। तब तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जाएगी। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर नाराजगी जताई है।