Home अपना उत्तराखंड छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी को 10 साल की सजा !

छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी को 10 साल की सजा !

871
SHARE

हरिद्वार: पवित्र नगरी कहे जाने वाले शहर हरिद्वार में एक छात्रा को 4 साल बाद इंसाफ मिल पाया। दरअसल 28 सितम्बर 2015 को 10वीं की छात्रा अपने घर से स्कूल के लिए निकली पर देर रात तक घर नहीं लौटी तो हर वालों ने रिश्तेदारों और अपने पड़ोसियों से छात्रा की जानकारी पूछे पर किसी को कुछ नहीं पता नहीं चला।  इसके बाद घर वालों ने पुलिस को गुमशुदगी की तहरीर दी। वही कुछ लोगों ने छात्रा के एक घर मे होने की जानकारी दी। घरवाले और अन्य लोग जानकारी के मुताबिक घर में पहुचे तो वहां छात्रा बेसुध पाई गई और आरोपी फरार था।