Home अपना उत्तराखंड उत्तरकाशी चारधाम यात्रा- गंगोत्री राजमार्ग पर सौनगाड़ में श्रद्धालुओं से भरा वाहन दुर्घटनाग्रस्त,...

चारधाम यात्रा- गंगोत्री राजमार्ग पर सौनगाड़ में श्रद्धालुओं से भरा वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 18 लोग थे सवार…

67
SHARE

उत्तराखण्ड में चारधाम यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। शुरूआत के दिनों में ही रिकार्ड यात्रियों के गंगोत्री धाम पहुंचने से इस रूट पर यातायात व्यवस्था चरमरा गई है, तो वहीं आज गंगोत्री धाम जाते हुए श्रद्धालुओं का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। वाहन में 18 लोग सवार थे, सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अहमदाबाद गुजरात से चारधाम यात्रा पर आए श्रद्धालुओं का वाहन सोनगाड़ के पास ब्रेक फेल होने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उक्त घटना की जानकारी पर एसडीआरएफ उत्तराखंड के जवानों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त दुर्घटनाग्रस्त वाहन में सवार 18 लोगों को 02 एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया। साथ ही SDRF टीम द्वारा दुर्घटनाग्रस्त वाहन में सर्चिंग करते हुए प्राप्त कीमती व आवश्यक समान को जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। घटना में 8 लोगों को मामूली चोटें आई हैं।

हादसे में घायल यात्रियों के नाम- विशाल परादिया (16), वैष्णवी परादिया (20), ध्रूति परादिया (13), विशाल कुमार व्यास (39), नेहा बेन व्यास (37), नमय कुमार व्यास (10), उषा बेन रावल (62), गीता बेन व्यास (59), अनिल बेन आचार्य (52), मनोज कुमार आचार्य (57), अनिल व्यास (64), दक्ष व्यास (55), मीता जोशी (59),
दीपक कुमार जोशी (58), अवनी जोशी (54) वशिष्टा जोशी (23), कमलेश देव (64) अरुणा बेन देव ( 61)।