उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग पुलिस ने चारधाम यात्रा में यात्रियों से हेली टिकट और अलग-अलग राज्यों में पर्यटकों से होटलों की बुकिंग के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश किया है। मामले में चार आरोपियों को मैनपुरी, गाजियाबाद और नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से पुलिस को दो लैपटॉप, 10 मोबाइल फोन, सात एटीएम कार्ड और एक डोंगल (नेट शटर) भी बरामद हुआ है। आरोपियों के विरुद्ध साइबर अपराध के तहत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि केदारनाथ यात्रा के लिए विगत एक जून को हरियाणा निवासी स्वीकृति शर्मा द्वारा पवन हंस हेली सर्विस के नाम से ऑन लाइन हेली टिकट बुकिंग के नाम पर 12,960 रुपये और 4 जुलाई को मध्य प्रदेश के विपिन यादव द्वारा हेली टिकट के नाम पर 30,50 रुपये की धोखाधड़ी की शिकायत गुप्तकाशी थाना में दर्ज कराई गई थी।
दोनों मामलों में आईपीसी की धारा 420 में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक दीपक सिंह के नेतृत्व में टीमें गठित कर दी गई। पुलिस टीमों ने आरोपियों की धरपकड़ को उनकी वेबसाइट और ऑनलाइन कंपनियों के पते के आधार पर दबिश दी और 18 जुलाई को धोखाधड़ी के एक आरोपी सौरभ निवासी ओमनगर, मैनपुरी (उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार कर लिया गया।