Home उत्तराखंड श्रीदेवसुमन विश्वविद्यालय के कुलपति ने कुलसचिव के विभागीय वाहन प्रयोग करने पर...

श्रीदेवसुमन विश्वविद्यालय के कुलपति ने कुलसचिव के विभागीय वाहन प्रयोग करने पर लगाया बैन, ये रहा कारण…

826
SHARE

श्रीदेवसुमन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. पी. पी. ध्यानी ने कुलसचिव को अनुमन्य वाहन को प्रतिबंधित कर दिया है। अब कुलसचिव कुलपति की अनुमति के बाद ही अनुमन्य वाहन का प्रयोग कर पाएंगे। कुलपति के निर्देश पर उपकुलसचिव दिनेश चन्द्रा की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि अमूमन देखा गया है कुलपति की अनुमति के बिना कुलसचिव विश्वविद्यालय के विभागीय वाहन का उपयोग विश्वविद्यालय से बाहर भी करते आ रहे हैं। और पहले भी उन्हें पत्र के माध्यम से वाहन के दुरूपयोग के लिए आगाह कर दिया गया है, लेकिन उसके बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ।

अब कुलपति के आदेश के बाद कुलसचिव सुधीर बुडाकोटी बिना विभागीय कामों के वाहन का प्रयोग नहीं कर पाएंगे। वहीं कुलपति के इस आदेश के बाद कुलसचिव द्वारा वाहन भी लौटा दिया गया है।