Home उत्तराखंड चम्पावत विधायक कैलाश गहतोड़ी ने विधायक पद से दिया इस्तीफा, इस सीट...

चम्पावत विधायक कैलाश गहतोड़ी ने विधायक पद से दिया इस्तीफा, इस सीट पर सीएम धामी लडेंगे उपचुनाव…..

318
SHARE

चंपावत विधानसभा सीट पर भाजपा विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। आज विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण को उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से अपना त्यागपत्र सौंपा, जिसे विधानसभा अध्यक्ष द्वारा मंजूर कर लिया गया। इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, संगठन महामंत्री अजय कुमार, विधायक खजान दास, मेयर सुनील उनियाल मौजूद रहे। चम्पावत सीट से अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उपचुनाव लडेंगे। जल्द निर्वाचन आयोग को सीट रिक्त होने की जानकारी दे दी जाएगी, जिसके बाद निर्वाचन आयोग उपचुनाव के लिए कार्यक्रम जारी करेगा।

आपको बता दें कैलाश  गहतोड़ी  दूसरी  बार  के विधायक  है  साल  2017 में पहली  बार  विधानसभा  में जीतकर  विधानसभा  पहुंचे  थे  कैलाश  गहतोड़ी  पहले  विधायक थे, जिन्होंने सीएम धामी के लिए सीट छोड़ने की पेशकश की थी। वही  सीएम बनने के बाद  धामी भी पहली बार जनसभा करने चंपावत हीं गए थे जहाँ पुरजोर तरीके से चंपावत से हीं उनके लड़ने  की संभावनाओं को बल मिला।