Home उत्तराखंड चम्पावत- ITBP के जवानों की बस दुर्घटनाग्रस्त, 10 जवान घायल….

चम्पावत- ITBP के जवानों की बस दुर्घटनाग्रस्त, 10 जवान घायल….

238
SHARE

चम्पावत जनपद से आज सुबह-सुबह एक बड़ी दुर्घटना सामने आई है, जहां टनकपुर- पिथौरागढ़ नेशनल हाईवे में आईटीबीपी के जवानों की बस खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि इस बस में ITBP के 10 जवान बैठे हुए थे। प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत बचाव शुरू किया, सभी जवानों को सुरक्षित खाई से बाहर निकाला गया है।

बताया जा रहा कि ITBP 13वीं बटालियन की बस सुबह टनकपुर से पिथौरागढ़ के लिए जा रही थी। तभी सिन्याड़ी के पास नेशनल हाईवे पर बस खाई में जा गिरी। एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही पुलिस और चम्पावत प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई और उन्होंने वहां राहत बचाव कार्य शुरू किया। बस खाई में गिरते हुए एक पेड़ से अटक गई जिससे बस गहरी खाई में गिरने से बच गई।

राहत एवं बचाव के लिए घटनास्थल पर पहुंची प्रशासन की टीम ने सभी 10 जवानों को वहां से सुरक्षित निकाला। जवानों को हल्की- फुल्की चोट हाई हैं, 108 की मदद से उन्हें अस्पताल ले जाया गया है, वहां उनका उपचार किया जा रहा है।