Home उत्तराखंड चमोली- नारायणबगड के पंती में बारिश का कहर, सड़क निर्माण में लगे...

चमोली- नारायणबगड के पंती में बारिश का कहर, सड़क निर्माण में लगे मजदूरों की झोपडियों को पहुंचा नुकसान, देखें वीडियो…

631
SHARE

उत्तराखण्ड में लगातार हो रही बारिश कहर बरफा रही है। बारिश व भूस्खलन के कारण कई सड़क मार्ग यातायात के लिए अवरूद्ध हैं, जिसके चलते लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश के कई हिस्सों में देर रात से लगातार बारिश हो रही है। चमोली जनपद में भारी बारिश से आपदा जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं। नारायण बगड विकासखंड के पंती में भारी बारिश ने तबाही मचाई है, बीआरओ के मजदूरों की झोपडियों को नुकसान पहुंचा है। पहाड़ी से आया मलबा सड़क पर फैल गया है, जिससे यातायात अवरूद्ध हुआ है। हालांकि जानमाल के नुकसान की कोई सूचना अभी प्राप्त नहीं हुई है।

वहीं देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केन्द्र ने 20 सितंबर से अगले चार दिनों तक देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में के कई हिस्सों में भारी बारिश की आशंका व्यक्त की है। भारी बारिश की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।