Home उत्तराखंड चमोली-आदिबद्री शिलफाटा के पास खाई में गिरी कार, देहरादून निवासी 2...

चमोली-आदिबद्री शिलफाटा के पास खाई में गिरी कार, देहरादून निवासी 2 युवकों की मौत…..

183
SHARE

उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। इऩ सड़क दुर्घटनाओं में अनेकों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। आज सुबह-सुबह चमोली जनपद से भी सामने आई है, जिसमें 2 व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि 1 व्यक्ति घायल हो गया।

16 नवंबर 2022 जनपद नियंत्रण कक्ष द्वारा SDRF टीम को सूचित कराया गया कि एक वैगनआर कार अनियंत्रित होकर खाई मे गिर गयी। रेस्क्यू हेतु SDRF की आवश्यकता है। उक्त सूचना प्राप्त होते ही SDRF रेस्क्यू टीम मुख्य आरक्षी भगत सिंह कंडारी के हमारह मय आवश्यक रेस्क्यू उपकारणों के घटनास्थल के लिए तत्काल रवाना हुई।

घटनास्थल पर पहुँचकर देखा गया कि एक वैगनआर कार, वाहन नम्बर UK16A9723 लगभग 300 मीटर गहरी खाई में गिरी है। कार में 3 व्यक्ति सवार थे जिसमें से एक व्यक्ति को घायल अवस्था मे रेस्क्यू कर स्ट्रेचर बोर्ड के माध्यम से पैदल मार्ग द्वारा खाई से बाहर निकाला गया व 108 के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया एवं शेष दो व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी, जिनके शव टीम द्वारा बरामद कर जिला पुलिस को सुपुर्द किये गए।

मृतक उमेद सिंह नेगी उम्र – 45 व हिमांशु उम्र -45 वर्ष दोनों देहरादून निवासी हैं। घटना में हल्द्वानी निवासी ललित, उम्र 36 वर्ष, घायल हुए हैं।