Home उत्तराखंड चमोली हादसा अपडेट – 2 महिलाओं सहित 12 शव बरामद, एसडीआरएफ का...

चमोली हादसा अपडेट – 2 महिलाओं सहित 12 शव बरामद, एसडीआरएफ का रेस्क्यू अभियान जारी….

95
SHARE

चमोली सड़क हादसे में SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा सूचना प्राप्त हुई है कि टीम द्वारा खाई में उतर कर वाहन में सवार 02 महिला व 10 पुरुषों के शव को बरामद कर खाई से ऊपर लाने की कार्रवाई की जा रही है। वाहन के अंदर व आसपास भी सर्चिंग कर ली गई है। खाई में नीचे केवल एसडीआरएफ की टीम ही मौजूद है। SDRF का रेस्क्यू कार्य जारी है।