Home उत्तराखंड चमोली- एक और सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत…..

चमोली- एक और सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत…..

157
SHARE

उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। सोमवार सुबह चमोली जिले में एक कार खाई में गिर गई, पोखरी मोटर मार्ग पर हुई इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंची।

घटनास्थल पर टीम द्वारा देखा गया कि पोखरी- गोपेश्वर मार्ग पर देवखाल नामक राजस्व क्षेत्र में एक आल्टो वाहन अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में गिरा हुआ है। SDRF टीम द्वारा रोप के माध्यम से खाई में उतरकर वाहन तक पहुंच बनाई गई। वाहन में दो व्यक्ति सवार थे। दोनों की मौके पर मृत्यु हो गई थी। टीम द्वारा दोनों शवों को खाई से निकालकर पटवारी को सुपुर्द किया गया।