Home खास ख़बर केन्द्र सरकार का फैसला ब्लैक फंगस की दवा जीएसटी मुक्त, कोविड संबंधी...

केन्द्र सरकार का फैसला ब्लैक फंगस की दवा जीएसटी मुक्त, कोविड संबंधी दवाई पर भी जीएसटी की दर घटाई….

531
SHARE

कोरोना महामारी पर प्रहार के लिए केन्द्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने अब कोविड संबंधी दवा व अन्य जरूरी वस्तुओं पर जीएसटी की दर घटाने का फैसला लिया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई जीएसटी परिषद की 44वीं बैठक में इन सभी आवश्यक वस्तुओं पर लगने वाले जीएसटी की अलग-अलग दरों को आवश्यकता के अनुसार घटाया है। जीएसटी परिषद ने कोरोना वायरस में काम आने वाले जिन उपकरणों और दवाओं पर जीएसटी की दरें घटाई हैं, उन की वैधता 30 सितंबर 2021 तक रहेगी।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी परिषद की बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए कहा कि परिषद में टीके पर पांच फीसदी की कर दर को कायम रखने पर सहमति बनी है। लेकिन साथ ही एम्बुलेंस पर जीएसटी की दर को 28 फीसदी से घटाकर 12 फीसदी किया गया है। टेम्परेचर चेकिंग इक्विपमेंट्स के लिए जीएसटी की दर पांच फीसदी की गई।

इन दवाओं या उपकरणों पर लगेगा पांच फीसदी कर

दवाओं की बात करें, तो Anti-coagulants like Heparin और रेमडेसिविर की दर 12 फीसदी से पांच फीसदी हो गई है। उपकरणों में मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर/जेनरेटर (व्यक्तिगत आयात सहित), वेंटिलेटर, वेंटिलेटर मास्क/हेलमेट, BiPAP मशीन और हाईलो नेसल कैनुला (HFNC) डिवाइज की जीएसटी की दर 12 फीसदी से पांच फीसदी हुई है। इसके अतिरिक्त कोविड टेस्टिंग किट और स्पेसिफाइड इन्फ्लेमेटरी डायग्नॉस्टिक किट पर भी कर 12 फीसदी के बजाय पांच फीसदी हो गया है।

ब्लैक फंगस की दवा जीएसटी मुक्त

देश में ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों को देखते हुए परिषद ने इसके इलाज में काम आने वाली Amphotericin B दवा पर जीएसटी की दर शून्य की है। Tocilizumab और Amphotericin B पर सरकार ने कर की दर शून्य कर दी है। पहले इन पर पांच फीसदी टैक्स लगता था।

सरकार के इस फैसले को कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाव की तैयारी को तौर पर अहम माना जा रहा है। हालांकि सरकार के इस फैसले पर सवाल भी उठ रहे हैं, कि जब कोरोना की दूसरी लहर चरम पर थी तब इन जरूरी वस्तुओं पर जीएसटी क्यों नहीं घटाई।