जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने जब से टिहरी जिले का कार्यभार संभाला, तब से जनपद के लोगों में क्षेत्र के विकास की नई उम्मीद जागी है। और क्षेत्र के लोग अपनी मांगों के साथ ही सुझाव लेकर भी जिलाधिकारी तक पहुंच रहे हैं। इसी के तहत ग्राम प्रधान संगठन धौलधार टिहरी गढवाल ने भी ज्ञापन के माध्यम से अपनी विभिन्न मांगों से जिलाधिकारी को अवगत कराया, साथ ही कुछ सुझाव भी दिए। संगठन के अध्यक्ष रविन्द्र सिंह राणा के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी के सम्मुख विभिन्न मांगे रखी। जिसमें मुख्य रुप से विकासखण्ड़ धौलधार कार्यालय में कार्यों में पार्दर्शिता लाने व कार्य संस्कृति उचित करने हेतु सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने, कोविड-19 में दिन रात काम कर रहे ग्राम प्रधानों का उचित बीमा कराए जाने व प्रधानों द्वारा स्वंय खर्च की जा रही राशि प्रधानों को दिलाने की मांग की।
संगठन के अध्यक्ष रविन्द्र राणा ने बताया कि हमने जिलाधिकारी के सम्मुख विभिन्न प्रदेशों से लौटे प्रवासियों हेतु मनरेगा के लिए अलग जॉब कार्ड निर्गत करने की मांग की है, ताकि सभी को रोजगार मुहैया कराया जा सके। साथ ही जिन ग्राम पंचायतों में अभी तक आंगनबाड़ी भवन व बारात घर नहीं बने हैं, ऐसी ग्राम पंचायतों में बारात घर, आंगनबाड़ी भवन निर्माण करने के लिए धनराशि दिए जाने की मांग की है। जिससे की आपदा के समय जरूरत पड़ने पर इनका उपयोग किया जा सके। प्रधान संगठनों की मांग पर जिलाधिकारी ने भी सकारात्मक रवैया अपनाते हुए सीसीटीवी कैमारा लगाने व प्रत्येक ग्राम सभा में सामुदायिक भवन बनाने के सुझाव का विशेष स्वागत किया, जिस पर प्रधान संगठन ने खुशी जाहिर की है।