उत्तराखंडखास ख़बरदेहरादून

जानिए कैप्टन अमरिंदर सिंह पर क्या बोले हरीश रावत..?

ख़बर को सुनें

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने देहरादून में प्रैसवार्ता की इस दौरान उन्होंने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पर बोलते हुए कहा कि अमरिंदर सिंह के हाल के बयानों से ऐसा लगता है कि वह किसी तरह के दबाव में हैं। कुछ लोगों के बहकावे में कैप्टन अमरिंदर सिंह आ रहे हैं, जबकि पार्टी ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को हमेशा सम्मान दिया। इनकी तुलना में कांग्रेस के कई नेताओं को कम अवसर मिले। उन्होंने कहा सत्तारूढ़ दल (भाजपा) जिसको पंजाब के किसान, पंजाब के लोग पंजाब का विरोधी मानते हैं, वे अमरिंदर सिंह को मुखौटे के रूप में इस्तेमाल करना चाहते हैं।

हरीश रावत ने कहा कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जो बातें कहीं हैं उन पर फिर से विचार करें, और भाजपा जैसी किसान विरोधी, पंजाब विरोधी पार्टी को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तरीके से मदद न पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अब तक जो भी किया है वह पंजाब में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए किया है।

 

Related Articles

Back to top button