केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कार व मोटरसाइकिल में अकेले चल रहे व्यक्ति को मॉस्क को लेकर राहत दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने अकेले कार चला रहे व्यक्तियों के मास्क नहीं पहनने पर चालान किए जा रहे खबरों पर संज्ञान लेते हुए कहा है कि ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया गया है।
स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि किसी समूह में साईकिल चलाना या दौड़ना हो तो मास्क महत्वपूर्ण है। लेकिन यदि कोई परिवार संग जा रहा है तो भी कार में मास्क जरूरी नहीं है, क्योंकि वह उन्हीं सद्स्यों संग घर पर रहता है। स्वास्थ्य सचिव ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि अगर आप कार, बाइक या फिर साइकिल से अकेले जा रहे हैं, तो मास्क लगाने की जरूरत नहीं, इस स्थिति में पुलिस भी चालान नहीं काट सकती है।
मास्क को लेकर कोई स्पष्ट गाइड लाइन नहीं होने के चलते चालान के डर से कार, मोटरसाइकिल या साइकिल में अकेले चलने वाले व्यक्ति भी मास्क लगा रहे थे। वहीं मार्निंग व इवनिंग वॉक पर अकेले जाने पर व्यक्ति भी मास्क लगाकर वॉक करते देखे जा रहै हैं।