Home अपना उत्तराखंड कार के खाई में कार गिरने से एक मौत…

कार के खाई में कार गिरने से एक मौत…

1088
SHARE

उत्तराखंड के बागेश्वर में शादी का माहौल कुछ ही पल में मातम में बदल गया, दरअसल बारात में जा रही एक कार बेकाबू होकर खाई में जा गिरी, हादसे में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि दूसरे कार सवार लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों में एक 3 महीने का मासूम बच्चा भी है। हादसा कांडा रोड के पास हुआ, जहां बारातियों को लेकर जा रही ऑल्टो कार बेकाबू होकर खाई में गिर गई। कार के खाई में गिरते ही वहां चीख-पुकार मच गई। लोगों ने किसी तरह घायलों को कार से बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया, हादसे में 58 साल के एक शख्स की मौत हो गई, जबकि दूसरे लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे की खबर जैसे ही परिवार को मिली शादी का माहौल गमगीन हो गया। मृतक के परिजन बिलख रहे थे। वहीं घायलो की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है।

ये दुखद हादसा कलना बैंड के बास हुआ, जहां बागेश्वर से धरमघर की तरफ जा रही कार वाहन संख्या UK 02 5754 खाई में गिर गई। हादसा सुबह 8 बजकर 50 मिनट पर हुआ। हादसे में 58 साल के विनोद पंत की मौत हो गई, वो गोखुरी कांडा के रहने वाले थे। इसके साथ ही 25 वर्षीय मोनिका पंत गंभीर रूप से घायल है, उन्हें इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। 50 वर्षीय प्रेम प्रकाश जोशी, हेमा जोशी और 3 महीने का एक बच्चा भी हादसे में घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में दाखिल कराया गया है। उत्तराखंड में ऐसा कोई दिन नहीं बीत रहा, जबकि सड़क हादसों की खबरें ना आ रही हों…कई बार ड्राइवर की लापरवाही तो कई बार खराब सड़कें लोगों की जान ले रही हैं, इसके बावजूद वाहनचालक हादसों से सबक लेने को तैयार नहीं हैं।