प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चन्दन राम दास का आकस्मिक निधन हो गया है। अचानक उनके निधन की खबर से प्रदेशभर में शोक की लहर दौड़ गई। मंत्री चन्दन राम दास ने बागेश्वक के जिला अस्पताल में अंतिम सांस ली।
कैबिनेट मंत्री चन्दन राम दास के निधन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा शोक व्यक्त किया है, मुख्यमंत्री ने अपने बयान में कहा है कि मंत्रिमंडल में मेरे वरिष्ठ सहयोगी चंदन राम दास जी के आकस्मिक निधन के समाचार से स्तब्ध हूं। उनका निधन जनसेवा एवं राजनीति के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति है। ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं परिजनों व समर्थकों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें।