कोरोना का साया उत्तराखंड मंत्रिमंडल की बैठक पर भी पड़ा है, सचिवालय में बुधवार को होने वाली कैबिनेट बैठक को डाल दिया गया है अब यह बैठक 2 सितंबर को होगी। दरअसल मुख्यमंत्री के निजी सुरक्षा अधिकारी व ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके चलते मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एहतियात के तौर पर 3 दिन को सेल्फ होम क्वॉरेंटाइन रहेंगे। उनके 3 दिन तक के सभी कार्यक्रमों को टाल दिया गया है।
निजी सुरक्षा अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपना, परिजनों, आवास में कार्यरत स्टाफ, ओएसडी के साथ सभी सुरक्षा कर्मियों का रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया सभी का टेस्ट नेगेटिव पाया गया मुख्यमंत्री ने कहा कि वह एहतियात के तौर पर 27 अगस्त को अपना आरटी पीसीआर टेस्ट भी कराएंगे।