Home अपना उत्तराखंड सतपुली : बस के खाई में गिरने से 03 की मौत, 21...

सतपुली : बस के खाई में गिरने से 03 की मौत, 21 घायल

1105
SHARE

सतपुली पोखड़ा मोटर मार्ग कबरा गांव के पास जीएमओयू की बस के दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिरने से चालक और एक किशोरी समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि 21 लोग घायल हो गए। घायलों में 6 की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें कोटद्वार रैफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष सतपुली पूर्णिमा गर्ग के अनुसार बैजरो से कोटद्वार जा रही जीएमओयू की एक बस रीठाखाल के निकट कबरा गांव में अनियंत्रित होकर पांच सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना में बस के परखच्चे उड़ गए। वहीं चालक विनोद बहुगुणा निवासी कोटद्वार, निहारिका पुत्री प्रमेंद्र राय (14) सिम्बलचौड कोटद्वार और आज्ञात की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ज्योति राय (43) पत्नी प्रमेंद्र राय कोटद्वार, ओमप्रकाश (26) पोखड़ा, आशीष (23) कुलासू रीठाखाल साबरा देवी (65) ईडा तल्ला ऐकेश्वर, हेमपाल सिंह, उमरा देवी, आशा देवी, आरती (10),  पंचम सिंह (29) नौनसैंण, कुलदीप गुसांई (50) कांडई, सरवर (18) बिहार, रिहान (28) बिहार, रामेश्वर (22) थलीसैंण, साबर सिंह (34) संगलाकोटी, परिचालक मुकेश लखेड़ा (34) दुगड्डा, दिलबर सिंह (59) बीरोंखाल, भगत सिंह (57) बीरोंखाल, अन्नू (27) देहरादून, नाजिर (20) बिहार, सतीश सिंह घायल हो गए। सभी घायलों को 108 और हंस अस्पताल की एंबुलेंस से राजकीय चिकित्सालय सतपुली और हंस अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से ओमप्रकाश, आशीष, सबरा देवी, हेमपाल सिंह, उमरा देवी, आशा देवी और आरती को कोटद्वार रैफर कर दिया गया।