उत्तराखंड में सड़क हादसों से कोहराम मचा है। बेगुनाह लोग सड़कों पर बेमौत मारे जा रहे हैं। ताजा मामला रुड़की का है, जहां रोडवेज बस ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक और युवती की मौके पर ही मौत हो गई। एक्सीडेंट के बाद रोडवेज बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश जारी है। हादसा दिल्ली-हरिद्वार एनएच-58 पर हुआ, जहां मंगलौर गुड़ मंडी के पास तेज रफ्तार से आ रही रोडवेज बस ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक पर युवक और युवती सवार थे, जो कि मेरठ के मवाना इलाके से आ रहे थे। जबर्दस्त भिड़ंत के बाद दोनों सड़क पर गिर कर तड़पने लगे, पर रोडवेज बस का ड्राइवर उन्हें यूं ही तड़पता छोड़कर फरार हो गया। घायल युवक-युवती ने सड़क पर पड़े-पड़े ही दम तोड़ दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव सिविल अस्पताल पहुंचाए। मृतक युवक की पहचान अर्जुन के रूप में हुई है, जबकि युवती का नाम काजल बताया जा रहा है। पुलिस ने बाइक की आरसी और मृतकों के मोबाइल के जरिए उनकी पहचान की। हादसे की सूचना मिलते ही दोनों के परिवारों में कोहराम मच गया। पुलिस ने आरोपी बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। आपको बता दें कि नेशनल हाईवे-58 पर पिछले एक हफ्ते में 12 हादसे हो चुके हैं। सोमवार देर शाम भी हाईवे पर दो ट्रकों की भिड़ंत हो गई थी। इससे पहले रविवार को अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया था। हादसे में युवक की मौत हो गई थी।