Home उत्तराखंड टिहरी-ऋषिकेश-शिवपुरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस दुर्घटनाग्रस्त, एक दर्जन से अधिक यात्री घायल….

टिहरी-ऋषिकेश-शिवपुरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस दुर्घटनाग्रस्त, एक दर्जन से अधिक यात्री घायल….

256
SHARE

उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला जारी है, अब एक और हादसे की खबर टिहरी-ऋषिकेश-शिवपुरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर खारा श्रोत के पास से सामने आ रही है जहां एक यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। बताया जा रहा कि बस सड़क पर पलट गई है। बस में 30 से अधिक यात्री बताए जा रहे हैं, जिनमें से 15 से अधिक यात्री घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को एंबुलेंस से एम्स ऋषिकेश भेजा गया है। घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है।