
प्रदेश में आए दिन चोरी व लूटपाट की घटनाएं सामने आ रही हैं, चोर बुजुर्गों व अशिक्षित लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं। बीते दिनों जहां रानीखेत के पीएनबी बैंक से एक बुजुर्ग के साथ 50 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया था, तो वहीं अब हल्द्वानी के नारीमन चौराहे पर स्थित बैंक में पैसा जमा करने गई युवती से 13 हजार की लूट का मामला सामने आया है। युवती ने घटना की जानकारी काठगोदाम चौकी पुलिस को दी है। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में एक युवक की तस्वीर कैमरे में कैद हुई है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
पुलिस के अनुसार काठगोदाम बाईपास की रहने वाली शाहजहां ने मूंगफली बेचकर 25 हजार रुपये जोड़े थे। सोमवार को वह बैंक में पैसा जमा करने के लिए गई थी। शाहजहां को बैंक का फॉर्म भरना नहीं आता था। इसी बीच एक युवक ने मदद करते हुए फॉर्म भरना शुरू कर दिया। शाहजहां ने 25 हजार रुपये निकालकर डेस्क पर रख दिए।
युवक ने चालाकी से पैसों को नीचे गिरा दिया और उसमें से 13 हजार रुपये लेकर चंपत हो गया। जब शाहजहां ने पैसे गिने तो उसे चोरी का अहसास हुआ। चौकी प्रभारी डीएस मेहता ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में एक युवक की तस्वीर सामने आई है। आशंका है कि घटना में स्थानीय युवक शामिल हो सकता है। युवती से तहरीर मांगी गई है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।