Home अपना उत्तराखंड चमोली बजट सत्र दूसरे दिन की कार्यवाही शुरु, विपक्ष ने बेरोजगारी का मुद्दा...

बजट सत्र दूसरे दिन की कार्यवाही शुरु, विपक्ष ने बेरोजगारी का मुद्दा उठाया।

680
SHARE

उत्तराखण्ड़ विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरु हो चुकी है, आज सरकार सदन में वित्तीय वर्ष 2020-21 का बजट पेश करेंगी। सरकार ने इस बजट में 53 हजार करोड़ की व्यवस्था की है। बजट से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि, आम बजट जनता की भावनाओं के अनुरूप होगा, सभी वर्गों का बजट में ख्याल रखा गया है। ये बजट समावेशी बजट होगा बेराजगारों, महिलाओं, गरीबों, किसानों की चिंता इस बजट में की गई है।

 

वहीं सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष का सदन में हंगामा कर दिया, विपक्ष ने बेरोजगारी पर नियम 310 के तहत चर्चा करने की मांग की है। नेता प्रतिपक्ष इंद्रा हृदेश ने कहा कि सरकार बताए कि अब तक कितने बेरोजगारों को सरकार ने रोजगार दिया है। जो परीक्षाएं सरकार करा रही है, उनमें भी नकल हो रही है। प्रदेश में बेरोजगार युवाओं की फौज खड़ी हो गयी है। इसलिए नियम 130 के तहत बेरोजगारो की फौज खड़ी होने चर्चा की जाए।विधानसभा अध्यक्ष ने नियम 58 के तहत बेरोजगारी के मुद्दे पर विपक्ष को चर्चा का आश्वासन दिया है।