अपना उत्तराखंडखास ख़बरब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराष्ट्रीय
लोक सेवा चुनाव से पहले किसानों के खाते में आएगी सम्मान निधि की पहली किश्त, मिलेंगे 6000 रुपये सालाना
लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की पहली किश्त किसानों के खातों में आ जाएगी। सरकार चाहती है कि चुनाव से पहले यह योजना धरातल पर आ जाए। इसलिए उत्तराखंड सरकार ने कृषि भूमि के आधार पर किसानों को चिह्नित करने की तैयारी शुरू कर दी है। जिले स्तर पर राजस्व व कृषि विभाग के माध्यम से किसानों का डाटा तैयार किया जाएगा।
केंद्र सरकार ने अंतरिम बजट में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को 31 दिसंबर 2018 से लागू करने की घोषणा की है। इस योजना के तहत दो हेक्टेयर तक कृषि जोत वाले छोटे किसानों को प्रति वर्ष छह हजार रुपये प्रत्यक्ष रूप से मिलेंगे।
हर चार माह में दो हजार रुपये सीधे किसानों के खातों में आएंगे। मार्च 2019 तक किसानों को योजना की पहली किश्त के रूप में दो हजार रुपये मिल जाएंगे। किसानों को योजना का लाभ पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार ने काम शुरू कर दिया है।
हालांकि राजस्व विभाग के पास किसानों का रिकॉर्ड उपलब्ध है, लेकिन योजना के लिए राजस्व व कृषि विभाग नए सिरे से किसानों का ब्योरा तैयार करेंगे। जल्द ही राजस्व व कृषि विभाग के अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक भी होने जा रही है।