
नैनीताल जनपद के रामनगर में स्थित गर्जिया देवी मंदिर आगामी 16 जुलाई से दर्शनार्थियों के लिए खोल दिया जायेगा, रविवार को मंदिर समिति की हुई बैठक में निर्णय लिया गया है। समिति की बैठक में आम राय से निर्णय लिया कि 16 जुलाई को हरेला पर्व के दिन शुभ मुहूर्त में मंदिर को दर्शनार्थियों के लिए खोला जाएगा। सभी दर्शनार्थियों को कोविड-19 की महामारी के दृष्टिगत शासन की गाइड लाइन का पूर्ण पालन करना होगा। कोविड-19 के चलते प्रदेश में अभी चारधाम यात्रा के साथ ही बडे धार्मिक स्थल भी बंद हैं।