Home अंतर्राष्ट्रीय ब्रेकिंग- गूगल ने प्ले स्टोर से पेटीएम ऐप हटाया, पेटीएम कर रहा...

ब्रेकिंग- गूगल ने प्ले स्टोर से पेटीएम ऐप हटाया, पेटीएम कर रहा था प्ले स्टोर की नीतियों का उल्लंघन

775
SHARE

गूगल ने प्ले स्टोर से पेटीएम का ऐप हटा दिया है। गूगल ने कहा है कि पेटीएम ने ऑनलाइन गैम्बलिंग की शर्तों का उल्लंघन किया है। पेटीएम भारत का एक अहम स्टार्ट अप है। गूगल ने कहा है कि ऑनलाइन जुआ और दूसरे अनियमित गैंम्बलिंग ऐप्स जो सट्टा को बढ़ावा देते हैं, उन्हे प्ले स्टोर रोकता है और पेटीएम लगातार प्ले स्टोर की नीतियों का उल्लंघन कर रहा है।

गूगल की वाइस प्रेसिडेंट ने एक बयान में कहा है कि हम किसी भी ऑनलाइन जुआ और दूसरे अनियमित गैम्बलिंग एप्स जो सट्टा को बढ़ावा देते हैं, उनकी अनुमति नहीं देते हैं। अगर कोई ऐप ग्राहकों को किसी बाहरी लिंक पर ले जाता है जहां किसी पेड टूर्नामेंट या नकदी जीतने का ऑफर किया जाता है तो यह हमारे नियमों का उल्लंघन है।

हालांकि पेटीएम ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है कि प्रिय पेटीएम यूजर्स, पेटीएम एंड्रायड एप गूगल ऐप स्टोर पर नए डाउनलोड और अपडेट्स की वजह से उपलब्ध नहीं है। जल्द ही यह वापस आएगा, आपके पैंसे पूरी तरह से सुरक्षित हैं और आप अपना पेटीएम पहले की तरह ही इस्तेमाल कर सकते हैं।