Home अपना उत्तराखंड अल्मोड़ा अल्मोड़ा-18 जनवरी से चौखुटिया उपकोषागार में बनेंगे गोल्डन कार्ड।

अल्मोड़ा-18 जनवरी से चौखुटिया उपकोषागार में बनेंगे गोल्डन कार्ड।

498
SHARE

मुख्य कोषाधिकारी हेमेन्द्र प्रकाश गंगवार ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा संचालित राज्य चिकित्सा स्वास्थ्य स्कीम के अन्तर्गत ‘‘गोल्डन कार्ड‘‘ बनाये जाने हेतु उपकोषागार चौखुटिया में दिनाॅंक 18 जनवरी, 2021 से दस दिवसीय शिविर लगाया जायेगा जिसमें राज्य कर्मचारियों व उनके आश्रितों तथा राज्य पेंशनरों व उनके आश्रितों के गोल्डन कार्ड बनाये जायेंगे इस हेतु  30 रू. शुल्क निर्धारित किया गया है।