Home उत्तराखंड ब्रेकिंग- शुक्रवार को नैनीताल जनपद में सुबह 10 बजे होगा कोरोना वैक्सीन...

ब्रेकिंग- शुक्रवार को नैनीताल जनपद में सुबह 10 बजे होगा कोरोना वैक्सीन का पूर्वाभ्यास।

647
SHARE

देश में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का पूर्वाभ्यास किया जा रहा है। देशभर के कई जिलों में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण का पूर्वाभ्यास किया जा चुका है। इस क्रम में नैनीताल जनपद में 8 जनवरी को जिलेभर में पूर्वाभ्यास किया जाएगा। जिलाधिकारी सविन बंसल ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को जिले भर में कोविड 19 वैक्सीन का ड्राई रन (पूर्वाभ्यास) होगा।

जिलाधिकारी बंसल ने मुख्य चिकित्साधिकारी व उपजिलाधिकारियों/ आई.आर.टी को निर्देश दिये कि वे वैक्सीन डाई रन हेतु सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित कर लें ताकि ड्राई रन का महत्वपूर्ण कार्यक्रम त्रुटि रहित सम्पन्न हो सके। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में जनपद के 9809 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगेगा। इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए जिलाधिकारी द्वारा उपजिलाधिकारियों तथा स्वास्थ्य विभाग को जिम्मेदारी सौपी गई है।

जिलाधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जनपद में 10 चयनित वैक्सीन टीकाकरण सेन्टर क्रमशः बेस चिकित्सालय हल्द्वानी, सुशीला तिवारी चिकित्सालय, महिला चिकित्सालय हल्द्वानी, पाल नर्सिंग कालेज, बृजलाल, बीडी पाण्डे महिला चिकित्सालय नैनीताल, सामुदायिक चिकित्सालय गरमपानी, मोटाहल्दू, बैलपडाव व लालकुआं मेें होगा ड्राई रन। उन्होंने बताया कि सभी टीकाकरण केन्द्रो हेतु 10 टीमे लगाई जायेगी।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा. भागीरथी जोशी ने बताया कि कोरोना टीकाकरण की माॅक ड्रिल की सभी तैयारिंया पूर्ण कर ली गई है। शुक्रवार की प्रातः 10 बजे से ड्राई रन प्रारम्भ होगा। उन्होने बताया कि जनपद में 54 वैक्सीनेशन सेन्टर तैयार किये गये है। एक सेन्टर मे पांच स्वास्थ्य कर्मी के साथ एक चिकित्साधिकारी व एक सुपरवाइजर भी तैनात किये जायेंगे। प्रथम चरण मे जनपद के 9809 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाना है। सभी स्वास्थ्य कर्मियों की सूची तैयार कर ली गई है। उन्होंने बताया कि कोरोना वैक्सीन सबसे पहले रूद्रपुर स्थित रीजनल वैक्सीन सेन्टर मे पहुचेगी, वही से पूरे मण्डल के सभी जिलों को वितरित होगी।