उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों से सड़क दुर्घटना की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, अब टिहरी के NH-94 चंबा-धरासू राष्ट्रीय राजमार्ग से एक दुर्घटना सामने आ रही है, जहां 01 बोलेरो कार कोटी गाड़ के समीप खाई में गिर गई है, बोलेरो में सवार 6 लोगों की मौके पर मृत्यु हो गई है। बताया जा रहा है कि उक्त गाड़ी उत्तरकाशी से चम्बा की ओर आते वक्त दुर्घटनाग्रस्त हुई है। स्थानीय लोग, पुलिस व एसडीआरएफ टीमें रेस्क्यू कार्य में जुटी हुई हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। सोशल मीडिया पर जारी पोस्ट में मुख्यमंत्री ने लिखा है और NH94 चंबा-धरासू सड़क मार्ग पर वाहन दुर्घटना में पश्चिम बंगाल के 6 लोगों की मृत्यु का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन को तेजी से राहत और बचाव कार्य हेतु निर्देशित किया गया है।
ईश्वर सभी दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।