Home उत्तराखंड उत्तराखंड में भी ब्लैक फंगस महामारी घोषित…

उत्तराखंड में भी ब्लैक फंगस महामारी घोषित…

945
SHARE

उत्तराखंड में भी अब ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया गया है, सचिव पंकज पांडे ने इसके आदेश जारी किए हैं। राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना सहित 10 से अधिक राज्य इसे पहले ही महामारी घोषित कर चुके हैं। बता दें कि केन्द्र सरकर ने राज्यों को निर्देशित किया है, महामारी रोग अधिनियम 1897 के तहत राज्य इसे अधिसूचित करेंगेे।

जिसके बाद आज राज्य सरकार ने इसे महामारी घोषित कर दिया है, शासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य में कोविड-19 संक्रमण के प्रभाव के कारण म्यूकोरमाइकोसिस के मरीजों की संख्या में निरंतर वृद्धि, म्यूकोरमाइकोसिस का कोविड-19 के साइड इफेक्ट के रूप में सामने आए तथा म्यूकोरमाइकोसिस एवं कोविड-19 का एकीकृत एवं समन्वित रूप से उपचार किए जाने के दृष्टिगत पूर्व में घोषित महामारी कोविड-19 के अंतर्गत ही म्यूकोरमाइकोसिस को सम्पूर्ण राज्य में महामारी घोषित करते हैं। प्रदेश में ब्लैक फंगस मरीजों की संख्या 60 से अधिक हो गई है। जिसमें से 6 लोगों की इससे मौत भी हो चुकी है।