Home उत्तराखंड 19 मार्च को देहरादून में भाजपा विधायक दल की बैठक, नए सीएम...

19 मार्च को देहरादून में भाजपा विधायक दल की बैठक, नए सीएम के नाम का होगा ऐलान…

244
SHARE

उत्तराखंड में नए मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस जल्द खत्म होने वाला है। बीजेपी ने 19 मार्च को देहरादून में विधायक दल की बैठक तय कर दी है, सभी विधायकों को 19 मार्च को देहरादून में पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो सकता है। बीते कई दिनों से उत्तराखंड के विधायक मुख्यमंत्री व मंत्री पद की लॉबिंग के लिए दिल्ली दौड़ रहे थे। माना जा रहा कि भाजपा हाईकमान ने मुख्यमंत्री का चेहरा तय कर दिया है और 19 मार्च को विधायक दल की बैठक में इसका ऐलान कर दिया जाएगा। बहरहाल प्रदेश का नया मुख्यमंत्री कौंन बनेगा इस पर दो और दिन सस्पेंस जारी रहेगा। लेकिन 19 मार्च को विधायक दल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री व मंत्री पदों को लेकर सस्पेंस खत्म हो सकता है।