Home अंतर्राष्ट्रीय भीषण विमान हादसा, विमान के हुए तीन टुकड़े।

भीषण विमान हादसा, विमान के हुए तीन टुकड़े।

1003
SHARE

बुधवार को तुर्की की पेगासस एयरलाइंस का एक विमान इस्तांबुल के सबीहा गोकेन एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान रनवे पर फिसल गया। हादसा इतना भीषण था कि विमान के तीन टुकड़े हो गए। विमान में सवार कुल 183 लोगों में से 179 लोग घायल हुए हैं। तीन लोगों की अस्पताल में मौत हो गई।

इस्तांबुल के गवर्नर अली यरलिकाया के मुताबिक हादसा रनवे के गीले होने कारण हुआ और हादसे में विमान तीन टुकड़ों में टूट गया। इस विमान में यात्रियों और क्रू मेंबर समेत कुल 183 लोग सवार थे। हादसे के बाद विमान में आग लग गई जिसे अग्निशमन दल ने बुझा लिया।