प्रवासी मजदूरों का अपने घरों की तरफ प्रस्थान लगातार जारी है। लॉकडाउन की मार के साथ सड़क हादसों की मार भी मजदूरों पर ही पड़ रही है। उत्तर प्रदेश के औरेया जिले में आज एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जहां दो ट्रकों की टक्कर में 24 मजदूरों की मौत हो गई है। घटना में कई मजदूर घायल भी हुए हैं। जिन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है, सभी मजदूर राजस्थान से आ रहे थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य संपन्न कराने और दुर्घटना के कारणों की जांच कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं। डीडी न्यूज ने ट्विटर पर इस घटना की खबर को साझा किया है।
उत्तर प्रदेश: औरैया में ट्रक पलटने से 24 प्रवासी श्रमिकों की मौत, 38 श्रमिक गंभीर रुप से घायल pic.twitter.com/3UpRlizphK
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) May 16, 2020