Home उत्तरप्रदेश भीषण हादसे में 24 प्रवासी मजदूरों की मौत।

भीषण हादसे में 24 प्रवासी मजदूरों की मौत।

1282
SHARE

प्रवासी मजदूरों का अपने घरों की तरफ प्रस्थान लगातार जारी है। लॉकडाउन की मार के साथ सड़क हादसों की मार भी मजदूरों पर ही पड़ रही है। उत्तर प्रदेश के औरेया जिले में आज एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जहां दो ट्रकों की टक्कर में 24 मजदूरों की मौत हो गई है। घटना में कई मजदूर घायल भी हुए हैं। जिन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है, सभी मजदूर राजस्थान से आ रहे थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य संपन्न कराने और दुर्घटना के कारणों की जांच कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं। डीडी न्यूज ने ट्विटर पर इस घटना की खबर को साझा किया है।