Home अपना उत्तराखंड कांवड़ : भीड़ में लग्जरी कार में छिपाकर ला रहे थे शराब…

कांवड़ : भीड़ में लग्जरी कार में छिपाकर ला रहे थे शराब…

1407
SHARE

ऋषिकेश : कोतवाली पुलिस ने कांवड़ मेले की भीड़ की आड़ में ऋषिकेश लाई जा रही शराब की खेप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। शराब बिना नंबर की लग्जरी होंडा सिटी कार में लाई जा रही थी।

कोतवाली पुलिस कांवड़ मेले में संदिग्धों पर नजर रखने के लिए वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस बीच परशुराम चौक पर ऋषिकेश की ओर से आ रही एक बिना नंबर की होंडा सिटी कार को भी पुलिस ने चेकिंग के लिए रोका। इस पर कार में सवार दो लोग पुलिस को देखकर सकपका गए। वह कार छोड़कर भागने का प्रयास करने लगे।

पुलिस ने पीछा कर दोनों लोगों को धर दबोचा। कार की तलाशी ली तो उसमें 15 पेटी शराब मिली। पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम मनीष कुमार निवासी होटल सन पार्क जीएमएस रोड देहरादून व नंदकिशोर निवासी राजीव गांधी कॉलोनी देहरादून बताया।

कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि आरोपित कांवड़ मेले की भीड़ की आड़ में शराब तस्करी कर रहे थे। आरोपित ऋषिकेश कांवड़ मेला क्षेत्र में इस शराब को खपाने के लिए यहां लाए थे। दोनो के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है।