बेंगलुरू स्थित हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड हवाई अड्डे पर भारतीय वायुसेना का मिराज 2000 प्रशिक्षक विमान शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें दो पायलट की मौत हो गई। जिसमें से एक पायलट देहरादून का रहने वाला था।
जानकारी के अनुसार, दोनों पायलटों ने खुद को बचाने के लिए विमान से निकल जाने की कोशिश की लेकिन वह धमाके के बाद विमान में लगी आग की चपेट में आ गए। दुर्घटना में एक पायलट का शव पूरी तरह झुलस गया जबकि दूसरे पायलट को सेना के अस्पताल ले जाया गया। अधिकारी ने बताया कि बाद में घायल पायलट की भी मौत हो गई।