Home खेल भारत व श्रीलंका के बीच तीसरा टी-20 मुकाबला आज, मैच के दौरान...

भारत व श्रीलंका के बीच तीसरा टी-20 मुकाबला आज, मैच के दौरान बारिश की आशंका।

568
SHARE

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज पुणे में खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम साल की पहली सीरीज में जीत हासिल करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा था। भारत ने इंदौर में खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ 7 विकेट से जीत हासिल की थी। इस जीत के साथ टीम इंडिया को 1-0 की बढ़त हासिल हुई थी।
गुवाहाटी के बासपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के काऱण रद्द कर दिया था।मुकाबले में टॉस के बाद बारिश की वजह से मैच नहीं कराया जा सका था। अब पुणे में खेले जाने वाले आखिरी मुकाबले पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है। गुरुवार को मौसम खराब था और आशंका जताई जा रही है कि शुक्रवार को मैच के दौरान भी बारिश हो सकती है। सीरीज में 1-0 से आगे चल रही भारतीय टीम पुणे टी-20 रद्द होने के बाद भी सीरीज पर कब्जा जमाने में कामयाब होगी।