Home खास ख़बर भारत व श्रीलंका के बीच दूसरा टी-20 आज।

भारत व श्रीलंका के बीच दूसरा टी-20 आज।

879
SHARE

भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज का पहला मुकाबला रविवार को बारिश के काऱण रद्द हो गया था। सीरीज का पहला मुकाबला रविवार को बारिश से धुलने के बाद अब दोनों टीमें सीरीज में बढ़त बनाना चाहेंगी। टीम इंडिया की हालिया फॉर्म भी काफी अच्छी चल रही है। भारतीय टीम ने 2019 में कुल नौ टी-20 मैच खेले और सात में जीत हासिल की। टीम इंडिया ने इस दौरान ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज से टी-20 सीरीज भी जीती। ऐसे में भारतीय टीम को हराना श्रीलंकाई टीम के लिए आसान नहीं होगा।
श्रीलंका से होने वाले इस मैच में भारत का पलड़ा भारी माना जा रहा है।इसका कारण होलकर स्टेडियम में भारतीय टीम का अजेय रिकॉर्ड है। भारत को यहां क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में अभी तक हार का सामना नहीं करना पड़ा है। कप्तान विराट कोहली इस रिकॉर्ड को कायम रखना चाहेंगे।
होलकर क्रिकेट स्टेडियम की पिच भारत की फ्लैट पिचों में से एक है। इंदौर में होलकर क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है। हालांकि, बाद में इस पर गेंदबाजों को भी मदद मिलेगी। इस मैदान की बाउंड्री छोटी हैं, ऐसे में दर्शकों को यहां चौके-छक्के देखने को खूब मिलेंगे। भारत आज के मैच में इन संभावित खिलाड़ियों को उतार सकता है।
भारत का संभावित प्लेइंग XI – शिखर धवन, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह।