Home खास ख़बर भारत में पिछले 24 घंटो में कोरोना से 195 लोगों की मौत।

भारत में पिछले 24 घंटो में कोरोना से 195 लोगों की मौत।

1113
SHARE

दुनियाभर में कोरोना का कहर जारी है, कोरोना के कारण मरने वालों का आंकड़ा 2.51 लाख पार कर चुका है। करोना वायरस के कारण सबसे अधिक मौतें अमेरिका में हुई हैं। भारत में भी कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है, यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 46 हजार पार कर चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या  46000 को पार कर चुकी है, और मरने वालों की संख्या अब तक 1568 हो चुकी है। वहीं 12727 लोग इलाज के बाद पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। भारत में अब 32,138 एक्टिव मामले हैं। पिछले 24 घंटों में देश में 3900 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 195 लोगों की मौत हुई है।