
देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़़ रहे हैं। भारत में अब कुल मरीजों की संख्या 18 हजार से अधिक हो गई है, जबकि 500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में देशभर में 1336 नए केस सामने आए हैं, इस दौरान 47 लोगों की मौत भी हुई है। भारत में अब तक 3251 मरीज इलाज के बाद ठीक भी हुए हैं।