Home खास ख़बर भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 हजार पार, 339 की मौत।

भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 हजार पार, 339 की मौत।

603
SHARE

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत में अब लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया।

 

भारत में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 10,363 मामले हो गए हैं, 339 लोगों की कोरोना से मौत भी हो चुकी है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के अनुसार बीते 24 घंटे में देशभर में 1211 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 31 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 179 लोग ठीक भी हुए हैं, भारत में अब तक 1036 मरीज ठीक हो चुके हैं।