खास ख़बरखेलराष्ट्रीय

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे आज, भारत को सीरीज में बने रहने के लिए जीत जरूरी।

ख़बर को सुनें

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज राजकोट में खेला जाएगा। पहले मैच में आस्ट्रेलिया के हाथों 10 विकेट से मिली हार के बाद भारतीय टीम सीरीज में बने रहने के लिए हर हाल में मैच जीतना चाहेगी तो वहीं आस्ट्रेलिया सीरीज सील करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। ऐसे में शुक्रवार को होने वाला यह दूसरा मुकाबला काफी रोमांचक होगा।पहले मुकाबले में भारत द्वारा बल्लेबाजी क्रम में किया गया बदलाव टीम के लिए गलत साबित हुआ। इसे देखते हुए आज भारतीय कप्तान विराट कोहली अपने नियमित तीसरे नंबर पर ही उतर सकते हैं।
ऋषभ पंत के बाहर होने से विकेट के पीछे एक बार फिर केएल राहुल ही नजर आएंगे।विराट कोहली के तीन नंबर पर उतरने से चौथे नंबर के लिए राहुल और श्रेयस अय्यर में से एक का चयन होगा चूंकि अय्यर पिछले मैच में नहीं चल सके। उन्हें पांचवें नंबर पर उतारा गया था। पंत की गैर-मौजूदगी में कर्नाटक के मनीष पांडे को जगह मिल सकती है। उन्होंने पुणे में श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में अच्छा प्रदर्शन किया था।
वहीं युवा पेसर जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारतीय गेंदबाज वानखेड़े में विकेट के लिए तरसते रहे। गेंदबाज एक भी विकेट नहीं ले पाए ऐसे में उनपर भी अच्छा करने का दबाव होगा। देखना यह भी है कि नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर में से किसे मौका मिलता है।
पहले मैच में मिली शानदार जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के हौसले बुलंद हैं। कप्तान आरोन फिंच और वॉर्नर उस फॉर्म को कायम रखना चाहेंगे। मध्यक्रम में स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशाने, एश्टन टर्नर और एलेक्स कैरी जैसे शानदार खिलाड़ी हैं।गेंदबाजी पहले ही आस्ट्रेलियाई टीम की मजबूत कड़ी रही है।
इस मैदान पर वनडे मुकाबले में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया ने सात साल पहले 2013 में यहां एकमात्र टी-20 खेला था, जिसमें मेजबान टीम छह विकेट से जीती थी। भारत ने इस मैदान पर दो वनडे खेले हैं और दोनों हारे हैं।

Related Articles

Back to top button