अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो तैयार हो जाइए। पंचायतीराज विभाग ने 197 ग्राम पंचायत विकास अधिकारी (वीपीडीओ) के रिक्त पदों की भर्ती करने के लिए संशोधित प्रस्ताव चयन आयोग को भेज दिया है।
इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता स्नातक रखी गई है। वहीं, विभिन्न विभागों से सहायक लेखाकार के 50 रिक्त पदों के प्रस्ताव चयन आयोग को भेजे गए हैं। जल्द इन पर भर्तियां होंगी।प्रदेश सरकार की ओर से तय किए नए नियमों और आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग को 10 प्रतिशत आरक्षण के अनुसार प्रस्ताव न भेजने से चयन आयोग ने लगभग दो हजार पदों को वापस संबंधित विभागों को भेज दिया था।