Home अपना उत्तराखंड देहरादून : बेलगाम बस ने युवक को रौंदा, दर्दनाक मौत

देहरादून : बेलगाम बस ने युवक को रौंदा, दर्दनाक मौत

975
SHARE

आकाश देहरादून में काम के सिलसिले में आया था। काम मिल गया था और वो अब अच्छी जिंदगी के सपने देख रहा था। कौन जानता था कि ये सपने अचानक चकनाचूर हो जाएंगे। एक बेलगाम बस आकाश के आकाश जैसे सपनों पर भारी पड़ गई। आकाश अब इस दुनिया में नहीं रहा। परिवार में अचानक मातम पसर गया होगा। ये हादसा देहरादून में हुआ है जहां सड़क पर एक बार फिर से काल बन गई। आकाश देहरादून में नौकरी करता था और बीती रात वो प्रेमनगर से शिमला बाईपास पैदल ही आ रहा था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार बस ने आकाश को टक्कर मार दी। बस प्रेमनगर रूट की ही बताई जा रही है लेकिन हैरानी की बात है कि बस चालक का दिल एक सेकंड के लिए भी नहीं पसीजा। क्या मानवता मर गई है ? सड़क पर एक शख्स हादसे का शिकार है और हादसा करने वाला फरार हो गया। हादसा हुआ तो मौके पर हड़कंप मच गया। पुलिस को मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने बस की खोजबीन शुरू की और आईएसबीटी से बस को कब्जे में ले लिया। कब्ज में सिर्फ बस आई है, वो चालक अभी तक फरार बताया जा रहा है। देहरादून शहर में हादसे किस तरह से बढ़ते जा रहे हैं, इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि बीते दिनों ही डंपर ने एक छात्रा की जान ले ली थी। मौके पर बवाल मच गया था। लगता है कि फिर भी हम इस हादसों से कोई सबक नहीं ले रहे। रफ्तार जिंदगी पर हावी हो रही है और लोग मौत के मुंह में समाते जा रहे हैं।