Home उत्तराखंड सावधान- बारिश अभी बाकी है…

सावधान- बारिश अभी बाकी है…

28
SHARE

उत्तराखण्ड़ में बारिश का दौर अभी जारी है, प्रदेश के कई हिस्सों में अभी भारी बारिश देखी जा रही है। भारी बारिश के चलते कई स्थानों से आपदा की खबरें सामने आ रही हैं। वहीं एक बार फिर मौसम विज्ञान केन्द्र देहरादून ने 12 और 13 सितंबर को कुमाऊं मंडल के बागेश्वर, चम्पावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले में भारी बारिश की आशंका व्यक्त की है। इन चार जिलों में दो दिन तक बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, वहीं पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा जिले में बारिश का येलो अलर्ट रहेगा।

14 और 15 सितंबर को भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में मौसम का मिजाज इन दिनों बदला हुआ है राजधानी देहरादून की बात करें कभी धूप के साथ उमस भरी गर्मी तो कभी तेज बारिश देखी जा रही है।