उत्तरकाशी जा रहे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत की गाड़ी बर्फ में फिसल गई। बताया जा रहा है कि उनकी गाड़ी बर्फ में फिसलने के कारण सन्तुलन बिगड़ने से मुख्य मार्ग से खाई की ओर मुड़ गई, बामुश्किल कार चालक द्वारा पेड़ के माध्यम से कार को रोका। इसके बाद गंगोत्री विधायक गोपाल रावत ने उन्हें अपनी गाड़ी से उत्तरकाशी ले गए।प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत आज उत्तरकाशी दौरे पर थे, कल हुई बर्फबारी के बाद उत्तरकाशी जाने वाले मार्गों पर बर्फ पड़ी हुई है जिस कारण मार्गों पर चलना मुश्किल हो रहा है। इन्हीं रास्तों पर आज बंशीधर भगत की गाड़ी फिसल गई।