उत्तराखंड के काशीपुर में धीमरखेड़ा से मुरादाबाद के गांव अदलपुर लौट रही बरात की बस बेकाबू होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। खाई में पानी होने के कारण अनिष्ट की आशंका से वहां चीख पुकार मच गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन बुलाकर बस को सीधा कराया। इस हादसे में करीब दो दर्जन बरातियों को मामूली चोटें आई जबकि तीन लोग गंभीर घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को घर वापस भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार जनपद मुरादाबाद थाना डिलारी के गांव अदलपुर निवासी अहमद हसन के बेटे अली हसन की बरात आईटीआई के गांव धीमरखेड़ा निवासी युसुफ अली मिस्री के घर आई थी। निकाह के फौरन बाद बस संख्या यूपी 16 ए/4365 का चालक जल्दी चलने की जिद करने लगा।